cleanmediatoday.blogspot.com
तेल कीमतों के लिए भारत-चीन जिम्मेदार
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन: 2 मार्च: (सीएमसी) अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तेल कीमतों में बढ़ोतरी के लिए भारत, चीन और ब्राजील को जिम्मेदार ठहराया है। रिपब्लिकन पार्टी इस चुनावी साल में लगातार राष्ट्रपति की असफल उर्जा नीतियों को तेल कीमतों में वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहरा रही है और संभवत: ओबामा ने इस तरह का बयान इन आलोचनाओं को खत्म करने के लिए किया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि इन देशों में वाहनों की बढ़ती मांग की वजह से तेल कीमतों में तेजी आई है। ओबामा ने कहा कि जैसे-जैसे भारत और चीन के लोग धनी हो रहे हैं वे ज्यादा कारें खरीद रहे हैं। इससे तेल कीमतें बढ़ रही हैं।
विश्लेषकों का कहना है कि चुनावी साल में रिपब्लिकन ओबामा को हराने के लिए उर्जा मुद्दे का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘सिर्फ सोचकर देखिए। पांच साल में चीन में कारों की संख्या तीन गुना से अधिक हो गई है। चीन में 2010 में एक करोड़ नई कारें सड़कों पर आईं। सिर्फ एक देश में एक साल में एक करोड़ नई कारें आई हैं। इन पर काफी तेल की खपत हो रही है।’
ओबामा ने कहा, ‘‘चीन और भारत जैसे देशों में लोगों के पास पैसा आ रहा है और वे भी हमारी तरह कारें खरीदने लगे हैं। वे भी कारों को उसी तरह भरवा रहे हैं, जैसे हम करते हैं। इससे तेल की मांग बढ़ रही है।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने हालांकि तेल कीमतों में कमी के बारे में लोगों को किसी तरह का कोई भरोसा नहीं दिलाया।
उन्होंने यह जरूर कहा कि वह संसद से कह रहे हैं कि तेल उद्योग की सब्सिडी को खत्म किया जाए, जो फिलहाल 4 अरब डालर बैठती है। ओबामा ने सभी सांसदों से कहा, ‘आप तेल कंपनियों के साथ खड़े हो सकते हैं, या फिर आप अमेरिका की जनता के साथ।’
vtshv ka one command america ke paas h to phir dosi bharat kaise h. amitabh dilhi.
ReplyDelete