News

Monday 19 March 2012

दिल्ली आएंगे चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ

cleanmediatoday.blogspot.com
 
दिल्ली आएंगे चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बीजिंग: 19 मार्च: (सीएमसी)  चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ दिल्ली में 28-29 मार्च को होने वाले ब्रिक्स देशों के शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगी।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने संवाददाताओं को बताया कि राष्ट्रपति जिंताओ ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे पहले वह दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में 26 और 27 मार्च को होने वाले परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं। चीन के अधिकारियों ने बताया कि जिंताओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ वार्ता करेंगे। यह वार्ता द्विपक्षीय मुद्दों पर केंद्रित रहेगी।
चीन के विदेश मंत्री यांग जेची ने इस महीने की शुरुआत में दिल्ली का दौरा कर राष्ट्रपति जिंताओं की यात्रा से जुड़ी तैयारियों और बातचीत के एजेंडे पर चर्चा की थी। 

No comments:

Post a Comment