News

Saturday, 3 March 2012

मीडिया पर हमला करने वालो को मिले सजा

cleanmediatoday.blogspot.com
मीडिया पर हमला करने वालो को मिले सजा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 3 मार्च: (सीएमसी) बेंगलूर में मीडियाकर्मियों पर हमले की निंदा करते हुए प्रेस परिषद के अध्यक्ष न्यायमूर्ति मार्कंडेय काट्जू ने कहा कि जिन अधिवक्ताओं ने उपद्रव किया वो कानून के अनुसार गंभीर सजा के हकदार हैं।
उन्होंने नई दिल्ली में एक वक्तव्य में कहा, ‘मैं इस बात से बेहद व्यथित हूं कि बेंगलूर में कुछ वकीलों ने कानून अपने हाथ में लिया और मीडियाकर्मियों पर हमला किया। यह बेहद आपत्तिजनक और निंदनीय है।’
काट्जू ने कहा कि वकीलों को मीडियाकर्मियों को घटना कवर करने से रोकने का कोई अधिकार नहीं है। काट्जू ने कहा, ‘कोई भी नरमी नहीं बरती जानी चाहिए क्योंकि ऐसा लगता है कि उन्होंने अदालत के अधिकारी के तौर पर अपने कर्तव्यों का उल्लंघन किया है।’
उन्होंने कहा, ‘वकीलों से कानून को कायम रखने और कानून का उल्लंघन नहीं करने की उम्मीद की जाती है, लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने ऐसा किया है। मेरी राय में जिन वकीलों ने यह उपद्रव किया है वे कानून के अनुसार कड़ी सजा के हकदार हैं।’ 

No comments:

Post a Comment