News

Saturday, 3 March 2012

जेएनयू के छात्र संघ चुनाव में आइसा का जीता पैनल

cleanmediatoday.blogspot.com

जेएनयू के छात्र संघ चुनाव में आइसा का जीता पैनल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 3 मार्च: (सीएमसी)  जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावों में वामपंथी छात्र संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आईसा) ने शनिवार को हुई मतगणना में सभी चार पदों पर जीत हासिल की।
निर्वाचन समिति के अध्यक्ष प्रबोधन अरविंद ने बताया कि आईसा के उम्मीदवार छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के पद पर चुने गए।
अरविंद ने बताया कि आईसा की सुचेता डे अध्यक्ष, अभिषेक यादव उपाध्यक्ष, रविप्रसाद महासचिव एवं मोहम्मद फिरोज संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित हुए। हमने 16 में से 14 काउंसिलरों के पदों पर भी कब्जा जमाया है। जेएनयू छात्रसंघ के चुनाव चार वर्ष के अंतराल पर एक मार्च को सम्पन्न हुए थे।

1 comment: