News

Saturday 17 March 2012

चीन और जापान के बीच बढ़ा तनाव

cleanmediatoday.blogspot.com
चीन और जापान के बीच बढ़ा तनाव
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बीजिंग: 17 मार्च: (सीएमसी)  पूर्वी चीन सागर में विवादित द्वीपों को लेकर चीन और जापान के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है और चीन के दो पोत जापानी प्रशासनिक नियंत्रण को चुनौती देते हुए उन द्वीपों के जलक्षेत्र में गश्त कर रहे हैं। चीन के स्टेट ओशिएनिक एडमिनिस्ट्रेशन (एसओए) ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए घोषणा की कि दियाओयू द्वीपों के जलक्षेत्र में एक बेड़े से गश्त की जा रही है जिसमें दो पोत भी शामिल हैं। बेड़े में गश्ती नौकाएं भी हैं।
सरकारी ग्लोबल टाइम्स की एक खबर के अनुसार जापान का एक पोत भी उस क्षेत्र में है। दिसंबर 2008 के बाद यह पहला मौका है, जब चीन ने इस तरह का कदम उठाया है और जापानी पोतों को सीधे चुनौती दी है। जापान को चीन के इस कदम की उम्मीद नहीं थी। इस द्वीपक्षेत्र में 70 छोटे छोटे टापू हैं जिस पर कोई आबादी नहीं रहती है। लेकिन यह क्षेत्र तेल और गैस के मामले में धनी है तथा इस पर जापानी प्रशासनिक नियंत्रण रहा है। इस बीच खबर है कि जापान ने चीन द्वारा गश्ती पोत तैनात किए जाने पर विरोध जताया है और कहा कि वे उसके संप्रभु जलक्षेत्र में घुस आए हैं।

No comments:

Post a Comment