cleanmediatoday.blogspot.com
किंगफिशर: पायलट नदारद, उड़ाने रद्द
क्लीन मीडिया संवाददाता
किंगफिशर: पायलट नदारद, उड़ाने रद्द
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुम्बई: 12 मार्च: (सीएमसी) संकटग्रस्त विमानन कम्पनी किंगफिशर ने अपने कई पायलटों के काम पर नहीं आने के कारण सोमवार को मुम्बई से अपनी 40 उड़ानें रद्द कर दी।
विमानन कम्पनी ने एक बयान में कहा, वेतन के मुद्दे पर कर्मचारियों के आक्रोश के कारण कुछ उड़ानों को रद्द किया जाता है। यह समस्या कर विभाग द्वारा हमारे बैंक खातों को जब्त किये जाने के कारण पैदा हुई।
विमानन कम्पनी को आईएटीए से निलम्बित किए जाने के कारण यात्रियों की संख्या में गिरावट की बात स्वीकार करते हुए विमानन कम्पनी ने कहा कि कुछ उड़ानों को एक साथ मिलाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment