News

Monday, 12 March 2012

ब्रिटिश अखबार में छपी तस्वीर मेरी- नूपुर मेहता

cleanmediatoday.blogspot.com

ब्रिटिश  अखबार में छपी तस्वीर मेरी- नूपुर मेहता 
क्लीन मीडिया संवाददाता  
नई दिल्ली: 12 मार्च: (सीएमसी)  ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स में छपी बालीवुड ऐक्ट्रेस की जिस तस्वीर ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा रखा है उस तस्वीर की पहचान हो गई। मॉडल और बालीवुड ऐक्ट्रेस नूपुर मेहता ने कहा है कि अभी तक सबके सामने आई तस्वीर मेरी ही है।
मॉडल और बालीवुड ऐक्ट्रेस नूपुर मेहता इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि अभी तक सबके सामने आई फोटो मेरी है लेकिन मैं कभी किसी फिक्सिंग में शामिल नहीं हुई। अखबार ने यह तस्वीर क्यों छापी है मुझे यह मालूम नहीं है। मैं आगे इस पर क्या कदम उठाऊंगी अपने वकील से  लीगल एडवाइस लेने के बाद ही तय करूंगी। 
गौरतलब है कि ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स छपी खबर में एक बुकी ने दावा किया था कि क्रिकेट वर्ल्ड कप 2011 का भारत-पाक सेमीफाइनल मैच एक बॉलिवुड ऐक्ट्रेस के जरिए फिक्स किया गया था। अखबर ने चेहरा छुपाते हुए उस ऐक्ट्रेस की तस्वीर भी छापी थी। यह तस्वीर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस नूपुर मेहता की है। ऐक्टिंग के अलावा नूपुर मॉडलिंग भी करती हैं। 

No comments:

Post a Comment