News

Thursday 22 March 2012

Seven government sites hacked in Madya Pradesh

cleanmediatoday.blogspot.com
 
मध्य प्रदेश में सात सरकारी वेबसाईट हैक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
भोपाल: 22 मार्च: (सीएमसी)   इंदौर की एक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कंपनी ने साइबर सेल में उनकी सात वेबसाइट हैक किए जाने की शिकायत की है। यही नहीं इन सभी साइट्स पर मुस्लिम लिब्रेशन आर्मी और कश्मीर के चित्र अपलोड कर दिए गए हैं। 
एसपी साइबर सेल निरंजन वायंगणकर के मुताबिक मामले की शिकायत 20 मार्च को की गई है। पिक्सल इन्फो सॉफ्ट प्रा.लि. कंपनी के डायरेक्टर अमित वर्मा ने बताया कि उनके द्वारा बनाई गई सात वेबसाइट्स हैक की गई हैं। 19 मार्च को उन्हें इसका पता चला, जिसके बाद उन्होंने लसूड़िया थाने पर शिकायत की। वहां से उन्हें साइबर सेल भेजा गया। एसपी ने बताया शिकायत को भोपाल स्थित साइबर सेल के स्टेट हेड क्वार्टर भेजा गया है। वहां से अनुमति मिलने के बाद जांच शुरू की जाएगी। 

1 comment: