cleanmediatoday.blogspot.com
श्री प्रकाश को चुनाव आयोग की क्लीन चिट
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 2 मार्च: (सीएमसी) चुनाव आयोग ने आचार संहिता के कथित उल्लंघन मामले में गुरुवार को केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को क्लीन चिट दी है। आयोग ने अपने फैसले में कहा कि वह इस बात को लेकर संतुष्ट है कि इस तरह का बयान देकर श्रीप्रकाश जयसवाल का मतदाताओं को डराने या धमकाने का कोई इरादा नहीं था। इसलिए आयोग ने इस मामले को आगे न न बढाने का निर्णय किया है। आयोग ने जयसवाल के जवाब और उनके भाषण के वीडियो रिकार्डिंग की सीडी देखने के बाद गुरुवार को अपनी बैठक में उन्हें क्लीन चिट देने का निर्णय किया।
गौरतलब है कि आयोग ने 24 फरवरी को जयसवाल को उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन संबंधी उनकी टिप्पणियों को लेकर आचार संहिता के कथित उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था और उनसे 29 फरवरी तक जवाब देने को कहा था।
No comments:
Post a Comment