News

Tuesday, 1 May 2012

The Aadrsh land forces - Army Chief

cleanmediatoday.blogspot.com
सेना की है आदर्श जमीन- सेना प्रमुख 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई: 1 मई: (सीएमसी) सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने कहा कि दक्षिण मुम्बई में जिस जमीन पर घोटाले से कथित दागदार आदर्श को-आपरेटिव हाउसिंग सोसायटी है, वह सेना की जमीन है। उन्होंने यह भी कहा कि विपरीत निष्‍कर्ष निकालने वाला न्यायिक आयोग ‘कोई अदालत नहीं है’।
उन्होंने कहा कि आयोग को कोई मान्यता नहीं है। उसे राज्य ने अपनी सूचना के लिए नियुक्त किया है। अतएव हमें उसके निष्कर्ष को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। सिंह ने यहां एक पुस्तक विमोचन समारोह के बाद संवाददताओं से कहा कि इमारत को गिराने के आदेश पहले ही दे दिए गए हैं। अब यह सुनिश्चित करने का दायित्व आप लोगों (मीडिया) पर है कि भवन को गिरा दिया जाए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि न्यायिक आयोग ने यह भी कहा है कि वह फैसला नहीं दे रहा है, बल्कि यह एक तथ्यान्वेषी रिपोर्ट है। हमने जो भी दास्तावेज दिए उन पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं किया गया।

No comments:

Post a Comment