cleanmediatoday.blogspot.com
गहलोत से भ्रूण हत्या मामले पर मिले आमिर खान
क्लीन मीडिया संवाददाता
गहलोत से भ्रूण हत्या मामले पर मिले आमिर खान
क्लीन मीडिया संवाददाता
जयपुर: 9 मई: (सीएमसी) ‘सत्यमेव जयते’ के पहले एपिसोड में ही कन्या भ्रूण हत्या का मुद्दा जन-जन के बीच लाने वाले बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद प्रेस कांफ्रेंस में आमिर ने कहा, ‘राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से हमने मांग की कि कन्या भ्रूण हत्या के दोषी लोगों के खिलाफ चल रहे मुकदमे के शीघ्र निस्तारण के लिए एक फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि वे इस बारे में मुख्य न्यायाधीश से बात करेंगे ताकि फास्ट ट्रैक कोर्ट बन सके।’
आमिर ने कहा, ‘गहलोत सरकार इस मुद्दे को लेकर काफी संजीदा है। एपीसोड के अगले दिन ही मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाकर इस मुद्दे पर कार्ययोजना तैयार की। यह काफी अहम मुद्दा है और देश के लिए जरूरी भी है। मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने फैसला लिया है कि वे लड़कियों की देखभाल के मुद्दे पर मजबूती से आगे बढ़ेंगे।’
No comments:
Post a Comment