News

Sunday, 13 May 2012

Nine ministers supported into Yeddurappa

cleanmediatoday.blogspot.com
येदियुरप्पा के समर्थन में आये नौ मंत्री 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
बेंगलुरू: 13 मई: (सीएमसी)  कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के कल रात भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद सरकार के 9 मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया है और 15 विधायक ने इस्तीफा देने की पेशकश की हैं। 
सूत्रों के अनुसार, येदियुरप्पा के इस्तीफे के तुरंत बाद सर्कार में शामिल मंत्रियों ने अपने इस्तीफे शनिवार देर रात येदियुरप्पा को सौंपे। मंत्रियों ने यह निर्णय करने का अधिकार येदियुरप्पा को सौंप दिया कि उन्हें अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री डी.वी. सदानंद गौड़ा अथवा पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं को कब और कहां सौंपना है।
येदियुरप्पा के समर्थकों द्वारा शक्ति का यह प्रदर्शन ऐसे समय किया गया है जब गौड़ा पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मिलने रविवार को नई दिल्ली पहुंचने वाले हैं। गौड़ा मंत्रिमंडल में फेरबदल पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता भी करने वाले हैं।

No comments:

Post a Comment