News

Tuesday 8 May 2012

Clinton was to enjoy the South Indian Dishes

cleanmediatoday.blogspot.com
हिलेरी ने दक्षिण भारतीय व्यंज का उठाया लुफ्त 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 8 मई: (सीएमसी)  कोलकाता में लजीज बांग्ला व्यंजनों का लुत्फ उठाने के बाद अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने दिल्ली में दक्षिण भारतीय खान-पान का स्वाद चखा।
यहां ताज पैलेस होटल में क्लिंटन व उनके भारतीय समकक्ष एसएम कृष्णा के लिए मंगलवार को सुबह के नाश्ते में इडली, वड़ा व अन्य दक्षिण भारतीय व्यंजन परोसे गए। होटल के एक अधिकारी ने बताया कि क्लिंटन व कृष्णा को नाश्ते में दक्षिण भारतीय व्यंज परोसे गए। इनमें चटनी और सांभर के साथ इडली, वड़ा, उपमा शामिल थे। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, अफगानिस्तान की स्थिति व अन्य वैश्विक मुद्दों पर चर्चा से पहले इन व्यंजनों का लुत्फ लिया।
इससे पहले कोलकाता में भी उन्होंने अलग-अलग भारतीय व्यंजनों का स्वाद चखा था। अब क्लिंटन का कहना है कि उन्होंने अपनी भारत यात्रा के दौरान कोलकाता व दिल्ली में इतना ज्यादा खा लिया है कि उन्हें अमेरिका वापसी पर वजन कम करने के लिए कम से कम एक सप्ताह तक डाइटिंग करनी पड़ेगी।

No comments:

Post a Comment