News

Thursday, 3 May 2012

I did not hide anything in defense deal - Antiny

cleanmediatoday.blogspot.com
रक्षा सौदे में मैंने कुछ भी नहीं छुपाया- एंटिनी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 3 मई: (सीएमसी)  भारतीय सेना के लिए टाट्रा ट्रकों की खरीद के मुद्दे पर उठे विवाद पर सफाई देते हुए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने बुधवार को संसद से कहा कि रक्षा सौदे में न तो कुछ छिपाने लायक है और न ही ऐसी आशंका की गुंजाइश है। एंटनी ने भरोसा दिया कि रक्षा सौदे में भ्रष्टाचार के जिन मामलों की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कर रही है, उनमें दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राज्यसभा में एक प्रश्न का जवाब देते हुए एंटनी ने कहा कि हम पाक-साफ हैं, हमारे पास छुपाने लायक कुछ भी नहीं है, आशंका की गुंजाइश भी नहीं है। यह बताते हुए कि कुछ छुपाया नहीं जा रहा है, सरकार ने टाट्रा खरीद मामले में गलत भुगतान के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने का आदेश दिया है, एंटनी ने उम्मीद जताई कि जांच एजेंसी कम से कम समय में अपनी जांच पूरी करेगी। रक्षा मंत्री ने सदस्यों को यह भी ध्यान दिलाया कि टाट्रा ट्रक की खरीद सेना द्वारा प्रस्तावित जरूरतों के आधार पर की गई।
रक्षा उत्पाद कंपनियों को काली सूची में डाले जाने सम्बंधी एक अन्य प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम कठिन परिस्थिति में हैं क्योंकि कई शाक्तिशाली राष्ट्र, रक्षा उत्पाद कम्पनियां और भारतीय रक्षा उत्पादों के सौदागर यहां व्यवसाय फैलाना चाहते हैं। एंटनी ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने चल रही परियोजना को आगे बढ़ाने से पहले केंद्रीय सतर्कता आयोग एवं विधि मंत्रालय से सलाह लेने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि सशस्त्र बलों के सेवानिवृत्त अधिकारी सेवानिवृत्ति के तुरंत बाद रक्षा उत्पाद कम्पनियों के लिए कार्य करने लगते हैं।
एंटनी ने कहा कि रक्षा अधिकारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत एक साल बाद निजी कम्पनियों में कार्य करने की अनुमति है, लेकिन संसदीय समिति ने इस अवधि को पांच साल करने की सिफारिश की है, जिस पर गम्भीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment