News

Wednesday 9 May 2012

I will fight against corruption: Ramdev

cleanmediatoday.blogspot.com
भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ूंगा: रामदेव
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लखनऊ: 9 मई: (सीएमसी)  योग गुरु बाबा रामदेव ने बुधवार को एक बार फिर केंद्र सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।
मेरठ के मवाना में नि:शुल्क योग शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे रामदेव ने कहा कि काले धन और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर तीन जून को सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।
रामदेव ने कहा कि काला धन और भ्रष्टाचार देश के अहम मुद्दे हैं और सरकार ने यदि सांकेतिक प्रदर्शन के बाद मांगों पर गौर नहीं किया तो इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।
योग गुरु ने कहा कि भ्रष्टाचार से आज हर व्यक्ति पीड़ित है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में अपने देश का काला धन जमा है, जिसे वापस लाने के लिए सरकार को कारगर कदम उठाने चाहिए। रामदेव ने एकत्रित जनसमूह को योग से होने वाले लाभ के बारे में भी जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment