News

Wednesday, 2 May 2012

"Khoosbo murder" guilty in the death penalty

cleanmediatoday.blogspot.com
खुशबू हत्याकांड में दोषी को फांसी की सजा
क्लीन मीडिया संवाददाता 

रांची: मई 2: (सीएमसी)  रांची की एक अदालत ने बीते साल छात्रा खुशबू की धारदार हथियार से हत्या करने वाले दोषी युवक को मौत की सजा सुनाई है।
जिला एवं सत्र अदालत के न्यायाधीश एस एच काजमी ने विजेंद्र कुमार को मौत की सजा सुनाई। विजेंद्र ने पिछले साल 28 अप्रैल को इंटरमीडिएट की छात्रा खुशबू की परीक्षा हॉल से बाहर गला काटकर हत्या कर दी थी। जमशेदपुर का रहने वाले विजेंद्र को इस घटना के तत्काल बाद छात्रों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया था। 

No comments:

Post a Comment