cleanmediatoday.blogspot.com
राष्ट्रपति चुनाव से पहले एनडीए में मतभेद
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 2 मई: (सीएमसी) राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध में मतभेद मंगलवार को खुलकर सामने आ गया। उम्मीदवारी के लिए कई नाम उछलने के बावजूद राजनीतिक पार्टियों में किसी एक नाम पर सहमति बनती नहीं दिख रही है।
जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भाजपा का जो रुख है वह जदयू का नहीं है। सुषमा स्वराज ने जो कुछ भी कहा है यह भाजपा की राय है, यह हमारी पार्टी की राय नहीं है। राजग की किसी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई है और ना ही भाजपा ने इस मुद्दे पर हमसे चर्चा नहीं की है।
शरद यादव विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के कल के उस बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे, जिसमें सुषमा ने कहा था कि भाजपा वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी या कांग्रेस द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए पेश किए जाने वाले किसी अन्य उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेगी। सुषमा स्वराज ने यह भी कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी जैसे दल इस पद के लिए पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के नाम को आगे बढाती है तो उन्हें समर्थन करने के विचार के प्रति पार्टी का विकल्प खुला है।
New president war started .........
ReplyDeleteNot good for Mr. BJP.......
ReplyDeleteSab ka Sab Gadbad h.....
ReplyDeleteLaloo ji ke sath aa jana chahiye sharad ji ko......
ReplyDelete