cleanmediatoday.blogspot.com
संतो की तपस्या पर सरकार का ध्यान नहीं- अविमुक्तेश्वरानंद
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी: 9 मई: (सीएमसी) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि सरकार का गंगा के प्रति सख्त रुख बनाई हुई है तथा सरकार को ना ही गंगा की चिंता है और न ही साधु संतों के तपस्या का ध्यान ही है।
उन्होंने कहा कि गंगा से प्रेम रखने वाले आन्दोलन से हिलने वाले नहीं है अब आगे या तो हमारे अभियान में हमे सफलता मिलेगी या फिर मां गंगा के लिए बलिदान दिया जाएगा। सरकार को न तो गंगा के किनारे रहने वाले करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही गंगा की अविरलता एवं निर्मलता की। केंद्र, शासन और प्रशासन तीनों इस मसले पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहे।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही काम रह गया है कि जल त्याग कर तपस्या कर रहे संतों को अस्पताल में ले जाकर पटक देना और फिर उनकी सुध न लेना। प्रशासन के इस रवैये का गंगा प्रेमी जवाब देगे।
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी: 9 मई: (सीएमसी) स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा है कि सरकार का गंगा के प्रति सख्त रुख बनाई हुई है तथा सरकार को ना ही गंगा की चिंता है और न ही साधु संतों के तपस्या का ध्यान ही है।
उन्होंने कहा कि गंगा से प्रेम रखने वाले आन्दोलन से हिलने वाले नहीं है अब आगे या तो हमारे अभियान में हमे सफलता मिलेगी या फिर मां गंगा के लिए बलिदान दिया जाएगा। सरकार को न तो गंगा के किनारे रहने वाले करोड़ों लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और न ही गंगा की अविरलता एवं निर्मलता की। केंद्र, शासन और प्रशासन तीनों इस मसले पर कोई ठोस निर्णय नहीं ले रहे।
अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि जिला प्रशासन का एक ही काम रह गया है कि जल त्याग कर तपस्या कर रहे संतों को अस्पताल में ले जाकर पटक देना और फिर उनकी सुध न लेना। प्रशासन के इस रवैये का गंगा प्रेमी जवाब देगे।
No comments:
Post a Comment