cleanmediatoday.blogspot.com
माओवादी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं: चिदंबरम
क्लीन मीडिया संवाददाता
माओवादी गतिविधियां बर्दाश्त नहीं: चिदंबरम
क्लीन मीडिया संवाददाता
ईटानगर: 12 मई: (सीएमसी) पूर्वोत्तर में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रहे माओवादियों के साथ किसी भी तरह के समझौते से इंकार करते हुए गृहमंत्री पी चिदंबरम ने क्षेत्र की राज्य सरकारों को कड़ाई से उग्रवादियों से निपटने को कहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के कुछ समूहों द्वारा पैदा किए गए हालातों से केंद्र सरकार जूझ रही है और इसको समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठा रही है।
चिदंबरम ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘क्षेत्र में अस्थिरता पैदा करने का प्रयास कर रहे माओवादियों के साथ कोई समझौता नहीं होगा और पुलिस को कठोर कार्रवाई करने के बारे में निर्देश दिया गया है।’ इस क्षेत्र में माओवादियों की न्यूनतम मौजूदगी की बात कहते हुए उन्होंने उनसे निपटने के लिए असम और अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की।
लोगों से माओवादियों को बढ़ावा नहीं देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा, ‘ऐसे तत्वों को बढ़ावा देने का कोई कारण नहीं है।’ केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जितेंदर सिंह के साथ चिदंबरम आज सुबह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
No comments:
Post a Comment