News

Thursday, 3 May 2012

Nupur in the case will be heard on April 9

cleanmediatoday.blogspot.com
नूपुर के मामले में अब सुनवाई 9 अप्रैल को होगी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नोएडा: 3 मई: (सीएमसी)  नोएडा के बहुचर्चित आरुषि और हेमराज हत्या मामले में आरोपी नूपुर तलवार के मामले पर सुनवाई गुरुवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सत्र न्यायालय में शुरू नहीं हो सकी।
उनके वकीलों द्वारा दस्तावेज पूरे नहीं होने की बात कहे जाने पर सुनवाई नौ मई तक टाल दी गई। बुधवार को नूपुर की जमानत याचिका खारिज होने के बाद गुरुवार को सत्र न्यायालय में मामले की सुनवाई होनी था। लेकिन उनके वकीलों ने दस्तावेज पूरे न होने का हवाला देते हुए अगली तारीख तय करने का अनुरोध किया। इस पर न्यायालय ने सुनवाई की अगली तारीख नौ मई तय कर दी। दंत चिकित्सक नूपुर और उनके पति राजेश तलवार सुनवाई के समय न्यायालय में मौजूद थे। नूपुर डासना जेल में तीन रातें बिता चुकी हैं।

No comments:

Post a Comment