cleanmediatoday.blogspot.com
प्रणव के पक्ष में दलों का झुकाव
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 5 मई: (सीएमसी) यूपीए का घटक दल डीएमके के प्रणब के समर्थन में आ जाने के बाद मुखर्जी की राष्ट्रपति बनाने की संभावनाए बढती दिखाई दे रही है।
डीएमके प्रमुख करुणानिधि ने कहा कि अगर प्रणब राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनते हैं तो उनकी पार्टी उनका समर्थन करेगी और पार्टी और किसी के नाम को बढाने पर समर्थन नहीं करेगी।
राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति का दायरा बढ़ता जा रहा है, यूपीए के दो प्रमुख दलों ममता की तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी के साथ सरकार को बाहर से समर्थन दे रही समाजवादी पार्टी ने भी प्रणब के लिए अपना झुकाव दिखाया है।
दिलचस्प बात यह है कि गैर राजनीतिक राष्ट्रपति की बात कर रहे एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी अपने सुर बदल चुके हैं। वहीं ममता बनर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद भी अपने पत्ते पूरी तरह नहीं खोले हैं और कहा है कि अभी राष्ट्रपति चुनाव में समय है और समय आने पर वे इस बारे में निर्णय लेंगी।
No comments:
Post a Comment