cleanmediatoday.blogspot.com
कार्टून मामले के दोषियों पर होगी कार्यवाही
क्लीन मीडिया संवाददाता
कार्टून मामले के दोषियों पर होगी कार्यवाही
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 14 मई: (सीएमसी) लोकसभा में आज एक बार फिर सीबीएसई की पुस्तक में प्रकाशित कार्टूनों का मुद्दा जोरदार ढंग से उठा और सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने उत्तेजित सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि पाठ्यपुस्तक को वापस लिया जायेगा और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अकाली दल, सपा, कांग्रेस, भाजपा समेत अन्य दलों ने इस विषय को जोरदार ढंग से उठाया और कहा कि इसमें राजनीतिज्ञों की खराब छवि पेश की गई है। अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है, सदस्य इसे शून्यकाल में उठा सकते हैं। लेकिन सदस्यों ने अपनी मांग पर सरकार से जवाब की मांग की। सदन के नेता प्रणव मुखर्जी ने कहा कि पाठ्यपुस्तक से सभी आपत्तिजनक सामग्री और जरूरी हुआ तो पूरी पुस्तक को पाठ्यक्रम से हटा लिया जायेगा। इस विषय में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी पुस्तकों को पाठ्यक्रम के लिए स्वीकृति नहीं दी जायेगी।
No comments:
Post a Comment