News

Sunday 6 May 2012

Punjab Mail derailed in Rohtak

cleanmediatoday.blogspot.com
रोहतक में पटरी से उतरी पंजाब मेल
क्लीन मीडिया संवाददता 



चंडीगढ़: 6 मई: (सीएमसी) आज प्रातः काल रोहतक जिले के सामपला 

इलाके में पंजाब मेल रेलगाड़ी की आठ बोगियां पटरी से उतर गईं। इस 

दुर्घटना में कम से कम 26 यात्री घायल हो गए हैं।



दुर्घटनास्थल पर मौजूद एक रेल अधिकारी ने कहा कि पटरी से उतरने 

के बाद पांच बोगियां पलट गईं। पटरी से उतरी बोगियों में छह द्वितीय 

श्रेणी की शयनयान (एस-5 से एस-10), एक लगेज बोगी, और गार्ड 

डिब्बा शामिल हैं।

हम यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि रेल पटरी दुर्घटना के कारण 

टूटी है या रेल पटरी के टूटने के कारण यह दुर्घटना घटी है। रेल 

अधिकारियों ने दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। रेल पटरी को 

दुरुस्त करने की कोशिश की जा रही है, ताकि जल्द से जल्द रेल 

यातायात बहाल हो सके।

No comments:

Post a Comment