News

Wednesday, 2 May 2012

Suddenly from Amethi Rahul left Assam

cleanmediatoday.blogspot.com
अचानक अमेठी से असम रवाना हुए राहुल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
अमेठी: 2 मई: (सीएमसी)  कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के तीन दिवसीय दौरे को बीच में ही छोड़ते हुए आज असम के लिये रवाना हो गये। अचानक असम के इस दौरे के पीछे पिछले दिनों ब्रहमपुत्र नदी में नौका पलटने के बाद वहा उत्पन्न हुई परिस्थितियों का जायजा लेना माना जा रहा है।
कांग्रेस के सूत्रो ने बताया कि राहुल को अपने अमेठी दौरे के तीसरे और अंतिम दिन आज शाम दिल्ली रवाना होना था लेकिन वह अचानक पूर्वाहन में ही असम चले गये। जगदीशपुर विधानसभा सीट के चुनाव नतीजों की समीक्षा बैठक पूर्वाहन 11 बजे होनी थी, लेकिन उसके समय में बदलाव करते हुए उसे नौ बजे आहूत किया गया। इस बैठक के बाद राहुल फुरसतगंज हवाई पट्टी से असम रवाना हो गये।

3 comments:

  1. it is breaking......... Good Clean Media.. Shubodh

    ReplyDelete
  2. He will start a new seen in India beginning 2014.

    ReplyDelete
  3. New and young man hard worker of may.

    ReplyDelete