News

Tuesday 8 May 2012

US will makes friendly to India and Chin

cleanmediatoday.blogspot.com
भारत, चीन से मित्रवत संबंध रखेगा यूएस
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 8 मई: (सीएमसी)  अमेरिका का मानना है कि वह भारत और चीन के साथ एक ही समय पर सकारात्मक रिश्ते रख सकता है।
चीन के विदेश मंत्री लियांग गुआंगली की अमेरिका यात्रा के समय वरिष्ठ अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा, इसको लेकर कोई विरोध नहीं है। हम दोनों के साथ आगे बढ़ सकते हैं। दोनों देशों की सेनाओं के बीच 2003 में तनाव के बाद किसी चीनी रक्षा मंत्री की यह पहली अमेरिकी यात्रा है।
नाम न बताने की शर्त पर रक्षा विभाग के एक अधिकारी ने कहा, जहां तक भारत और चीन के साथ रिश्तों की बात आती है तो हम दोनों के साथ एक ही समय पर अच्छे रिश्ते रख सकते हैं। साथ ही भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी और चीन के साथ सैन्य संबंध विकसित करने को लेकर कोई विवाद नहीं है। 

No comments:

Post a Comment