cleanmediatoday.blogspot.com
भारत अफगानिस्तान को पुनर्योजित करना चाहता है- कृष्णा
क्लीन मीडिया संवाददाता
भारत अफगानिस्तान को पुनर्योजित करना चाहता है- कृष्णा
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 1 मई: (सीएमसी) विदेश मंत्री एसएम कृष्णा ने अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए मंगलवार को कहा कि भारत अफगानिस्तान को पुनर्योजित करना चाहता है और अफगानिस्तान को अलगाववादी ताकतों से बचाया जा सके इस पर कार्य करना चाहता है तथा हम यह बताना चाहते है दिल्ली की सुरक्षा, काबुल की स्थिरता में निहित है।
कृष्णा ने कहा कि यह बैठक इस बात को भी स्पष्ट करती है कि भारत एक शांतिमय, स्थिर और समृद्ध राष्ट्र बनाने के प्रयास में अफगानी लोगों की मदद करने की अपनी वचनबद्धता के प्रति अडिग है।
कृष्णा ने कहा कि मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि क्षेत्र में बदलाव और रूपांतरण के इस समय में अफगानिस्तान के प्रति भारत की वचनबद्धता न तो बदलने वाली है और न बदली ही है। कृष्णा ने कहा कि हम अफगानिस्तान को क्षेत्रीय स्थिरता का एक स्रोत बनाने और चरमवादी ताकतों का निशाना बनने से बचाने के लिए अफगान सरकार के साथ लगातार साझेदारी बनाए रखेंगे।
No comments:
Post a Comment