News

Tuesday, 1 May 2012

SP student leader shot dead

cleanmediatoday.blogspot.com
सपा के छात्र नेता की गोली मारकर हत्या
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाराणसी: 1 मई: (सीएमसी)   सोनभद्र जिले में अज्ञात हमलावरों ने समाजवादी पार्टी (सपा) से सम्बद्ध एक छात्र नेता की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके की है, जहां सुबह क्रिकेट खेलकर घर लौट रहे अंशू राय पर मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गम्भीर रूप से घायल राय की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वह सपा छात्र सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष थे।
जिला पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने संवाददाताओं को बताया कि हमलावर कौन थे और उन्होंने हत्या किस मकसद से की, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। रंजिश का मामला हो सकता है। मामले की जांच की जा रही है। दुबे ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं।

No comments:

Post a Comment