News

Tuesday, 1 May 2012

Oil and diesel will be cheaper in Punjab

cleanmediatoday.blogspot.com
पंजाब में तेल और डीजल मिलेगा सस्ता 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

चंडीगढ़: 1 मई: (सीएमसी)  तेल और डीजल उपभोक्ताओं को राहत देने का मन बना चुकी पंजाब सरकार ने ईंधन पर चुंगी खत्म करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है इससे बाद पंजाब में पेट्रोल और डीजल के दाम सस्ते हो जाएंगे।
कल हुई बैठक के बाद आज पंजाब सरकार ने पेट्रोल के सस्ते मूल्य की घोषणा कर दी है अब से गावो में कस्बों में और शहरों की नगरीय सीमाओं के भीतर पेट्रोल 2 रु प्रति लीटर और डीजल 1रु प्रति लीटर सस्ता मिलेगा।
गौरतलब है की इस संबंध में कल पंजाब की कैबिनेट की बैठक में निर्णय किया गया था और बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने की था। 

2 comments:

  1. after goa it on in panjab.........

    ReplyDelete
  2. good news to a transporter of chandighadh.......

    ReplyDelete