News

Saturday 5 May 2012

Allahabad Bank's net profit of 400 million

cleanmediatoday.blogspot.com
इलाहाबाद बैंक को 400 करोड़ का शुद्ध लाभ
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता: 5 मई: (सीएमसी) सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में 55.36 प्रतिशत बढ़कर 400.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 257.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
तिमाही के दौरान बैंक का परिचालन मुनाफा 15.52 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 901 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 780 करोड़ रुपये रहा था। इलाहाबाद बैंक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक जे पी दुआ ने यहां संवाददाताओं से कहा कि तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (निम) 3.23 प्रतिशत रहा।
इलाहाबाद बैंक का कारोबार 31 मार्च को समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए 2.71 लाख करोड़ रुपये रहा है। दुआ ने कहा, इस वित्त वर्ष में हमारा 3.20 लाख करोड़ रुपये के कारोबार का है। इसमें 1.88 लाख करोड़ रुपये जमा और 1.32 लाख करोड़ रुपये का ऋण होगा। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष के दौरान बैंक 250 शाखाएं और 1,000 एटीएम खोलेगा। 

No comments:

Post a Comment