News

Saturday 5 May 2012

The center will open the eyes "Ganga Liberation Conference"

cleanmediatoday.blogspot.com
p001.jpg
केंद्र की आखे खोलने के लिए होगा गंगा मुक्ति महासम्मेलन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाराणसी: 5 मई: (सीएमसी)  मां गंगा के रक्षा के पक्ष में केन्द्र सरकार की आँखे खोलने के लिए वाराणसी के बेनियाबाग मैदान में 21 मई को गंगा मुक्ति महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 
महासम्मेलन संयोजक प्रमोद कृष्णन ने कहा, तपस्या कमजोर नहीं होती है और न ही आन्दोलन व्यक्तिगत ही होता है जबकि संग्राम में जनता के बल की अति आवश्कता होती है। यही कारण है कि हमारे आन्दोलन के पक्ष में सरकार ने अभी आँखे नहीं खोली है, अब समय आ गया है कि जन-जन को मां गंगा की रक्षा के लिए घर से निकलना होगा।स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस मौके पर कहा, ‘अपनी ओर से हर संभव अवसर सरकार को वार्ता के लिए दिया, किंतु अब कोई औचित्य नहीं बनता कि प्रधानमंत्री से वार्ता की प्रतीक्षा करते रहे। अब तो हमने खुद को गंगा की राह में अर्पण कर दिया है। वास्तविकता में हम सरकार के लिए नहीं बल्कि भगवान को रिझाने के लिए तपस्या कर रहे हैं। गंगा मुक्ति महासंग्राम जनता की अभिव्यक्ति को व्यक्त करने वाला मंच है। अब जो लोग इससे जुड़ रहे हैं, वे गंगा के लिए कार्य करें। 

No comments:

Post a Comment