cleanmediatoday.blogspot.com
कॉपीराइट संशोधन बिल कैबिनेट से पास
क्लीन मीडिया संवाददाता
कॉपीराइट संशोधन बिल कैबिनेट से पास
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 11 मई: (सीएमसी) सरकार ने आज दो अन्य विधेयकों के साथ कॉपीराइट संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी जिसमें नवोन्मेषी विश्वविद्यालयों की स्थापना और उच्च शिक्षण संस्थानों को अनिवार्य मान्यता का प्रावधान होगा।
कैबिनेट ने कॉपीराइट विधेयक के कुछ प्रावधानों पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा सूचना और प्रसारण मंत्रालय के बीच मतभेदों के चलते 26 अप्रैल को इस विधेयक को टाल दिया था। सूत्रों ने कहा कि आज इसे और दुरुस्त करके कैबिनेट में लाया गया। इस प्रक्रिया में कोई प्रावधान हटाया नहीं गया है।
साहित्यिक तथा संगीत रचनाओं के रेडियो प्रसारण पर वैधानिक लाइसेंसों को लेकर संसद के पिछले सत्र में विधेयक का विरोध किया गया था। कैबिनेट ने ‘अनुसंधान तथा नवोन्मेषिता के लिए विश्वविद्यालय विधेयक, 2012’ पर मुहर लगाने के साथ ‘उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए राष्ट्रीय मान्यता नियामक प्राधिकरण विधेयक, 2012’ को भी संसद में पेश करने के लिए मंजूरी प्रदान की।
No comments:
Post a Comment