cleanmediatoday.blogspot.com
सीबीआई ने स्पेट्रम मामले की रिपोर्ट सौपी
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 10 मई: (सीएमसी) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर विभाग ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में जांच पर अपनी अपनी स्थिति रिपोर्ट गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दीं। इन एजेंसियों ने अपनी अपनी रपट मोहरबंद लिफाफों में न्यायाधीश जीएस सिंघवी तथा केएस राधाकृष्णन की खंडपीठ के समक्ष पेश की। रिपोर्टों में केंद्रीय सतर्कता आयोग की टिप्पणियां भी हैं।
सीबीआई ने स्पेट्रम मामले की रिपोर्ट सौपी
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 10 मई: (सीएमसी) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर विभाग ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले में जांच पर अपनी अपनी स्थिति रिपोर्ट गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को सौंप दीं। इन एजेंसियों ने अपनी अपनी रपट मोहरबंद लिफाफों में न्यायाधीश जीएस सिंघवी तथा केएस राधाकृष्णन की खंडपीठ के समक्ष पेश की। रिपोर्टों में केंद्रीय सतर्कता आयोग की टिप्पणियां भी हैं।
इन रिपोर्टों को ध्यान में रखते हुए न्यायालय ने मामले की सुनवाई 17 जुलाई को तय की है। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी को भी एयरसेल-मेक्सिस सौदे से जुड़े दस्तावेज दाखिल करने की अनुमति दी गई है। इस सौदे में कथित रूप से पूर्व दूरसंचार मंत्री दयानिधि मारन शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment