News

Friday, 11 May 2012

Cartoon of Ambedker removal instructions: Sibal

cleanmediatoday.blogspot.com
अम्बेडकर के कार्टून हटाने के निर्देश: सिब्बल
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 11 मई: (सीएमसी)  राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद यानी एनसीईआरटी की पुस्तक में डा भीमराव अम्बेडकर से जुड़े विवादास्पद कार्टून पर मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने आज कहा कि कार्टून को हटाने का निर्देश पहले ही जारी किया जा चुका है और अगले सत्र की पुस्तक में यह सामग्री नहीं होगी।

लोकसभा में सिब्बल ने कहा, ‘ हमने इस विषय पर एक समीक्षा समिति का गठन किया है जो न केवल कार्टून के विषय को देखेगी बल्कि सम्पूर्ण पाठ्यसामग्री की भी समीक्षा करेगी।’ उन्होंने कहा कि इस पुस्तक का वितरण चालू शैक्षिक सत्र में बंद कर दिया जाएगा और अगले सत्र से यह सामग्री किताब से पूरी तरह हटा दी जाएगी।
सूत्रों ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल के निर्देश पर इस आपत्तिजनक कार्टून को 26 अप्रैल को ही हटाने के निर्देश दिये जा चुके हैं जिसका प्रकाशन 2006 में हुआ था।

No comments:

Post a Comment