News

Saturday, 5 May 2012

CBI inquiry to Tejindra

cleanmediatoday.blogspot.com
तेजिंदर से सीबीआई ने की पूछताछ
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 5 मई: (सीएमसी)  सीबीआई ने लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) तेजिंदर सिंह से टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति संबंधी घोटाले और एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा रिश्वत की पेशकश किए जाने के बारे में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह की शिकायत के संबंध में आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि सिंह पूछताछ के लिए जांच अधिकारियों के साथ सीबीआई मुख्यालय में करीब सात घंटे तक रहे।
सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के सेना प्रमुख द्वारा की गई शिकायत के संबंध में नियमित मामला दर्ज करने की संभावना है। सेना प्रमुख ने आरोप लगाया था कि टाट्रा ट्रकों की आपूर्ति के बदले में तेजिंदर सिंह ने उन्हें 14 करोड़ रुपए के रिश्वत की पेशकश की थी।
आरोपों के संबंध में प्राथमिक जांच दर्ज करने के बाद सीबीआई पहले ही सेना प्रमुख का बयान ले चुकी है और तेजिंदर सिंह से पूछताछ कर चुकी है। तेजिंदर सिंह ने अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों का खंडन किया है और सेना प्रमुख तथा सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

No comments:

Post a Comment