News

Friday, 4 May 2012

Photo of Michael'll appear in Pepsi's new ad

cleanmediatoday.blogspot.com
पेप्सी के नए विज्ञापन में माइकल 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लास एंजिल्स: 4 मई: (सीएमसी) शीतल पेय ब्रांड पेप्सी ने पॉप की दुनिया की नामी हस्ती माइकल जैक्सन के निधन के तीन साल बाद उनकी तस्वीर का अपने विज्ञापन में इस्तेमाल करने का निर्णय किया है।
एस शोबिज के मुताबिक, कंपनी ने माइकल जैक्सन का जायदाद संभाल रहे लोगों से इस विज्ञापन के लिए अनुबंध किया है। इस पॉप कलाकार के एलबम ‘बैड’ की 25वीं वर्षगांठ पर जैक्सन की तस्वीर वाली पेप्सी की कैन विभिन्न देशों के बाजारों में उतारी जाएगी। इस विज्ञापन अभियान के हिस्से के तौर पर संगीत कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

No comments:

Post a Comment