cleanmediatoday.blogspot.com
सचिन को नहीं मिली सीट संख्या 100
क्लीन मीडिया संवाददाता
सचिन को नहीं मिली सीट संख्या 100
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 4 मई: (सीएमसी) मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर राज्यसभा में सीट नंबर 103 से अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगे जबकि जया बच्चन अपनी सीट बदलने का अनुरोध स्वीकार किए जाने के बाद अब फिल्म ‘सिलसिला’ की सह कलाकार रेखा से दूर बैठेंगी।
बॉलीवुड में बीते दिनों की अदाकारा रेखा को उच्च सदन में 99 नंबर की सीट आवंटित की गई है। हाल ही में उच्च सदन के लिए मनोनीत की गई रेखा की सीट के ठीक आगे, अगली पंक्ति में 91 नंबर की सीट सपा सदस्य जया बच्चन की थी। अब जया ने सीट बदल ली है और वह 143 नंबर सीट पर बैठती हैं। 70 के दशक के आखिर में रेखा और जया के पति अमिताभ बच्चन के रोमांस की अफवाहें थीं।
संसद सूत्रों के अनुसार, रेखा के साथ मनोनीत सचिन की सीट आईपीएल में रायल चैलेंजर्स टीम के मालिक शराब उद्योगपति विजय माल्या और प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक एम.एस. स्वामीनाथन की सीटों के बीच है। कर्नाटक से राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य माल्या को सीट संख्या 102 और स्वामीनाथन को सीट संख्या 104 आवंटित है। सचिन और रेखा के साथ-साथ हाल ही में मनोनीत सदस्य अनु आगा को सीट संख्या 98 आवंटित की गई है।
सूत्रों के अनुसार, जया बच्चन ने अपनी सीट सहयोगी सदस्य किरणमय नंदा (सीट संख्या 143) से बदलनी चाही जिसके बाद पार्टी ने अपने सदस्यों की सीटों की व्यवस्था नए सिरे से करने का फैसला किया। सूत्रों का कहना है कि रेखा के नामांकन के बाद जया ने अपनी सीट बदलने की मांग की थी। इससे यह अटकलें लगाई जाने लगीं कि जया अपनी सहयोगी कलाकार से नजदीकी रखने से बचना चाहती हैं। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि रेखा और सचिन उच्च सदन की सदस्यता की शपथ कब लेंगे। उनका कार्यकाल 27 अप्रैल से शुरू हो चुका है।
No comments:
Post a Comment