News

Friday, 4 May 2012

Chinese human rights activist seeking the attached

cleanmediatoday.blogspot.com
चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ता ने लगाईं गुहार  
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन: 4 मई: (सीएमसी)  चीन के मानवाधिकार कार्यकर्ता चेन गुआंगचेन्ग ने अमेरिकी सांसदों से अमेरिका घूमने के लिये गुहार लगायी है।
चेन ने कांग्रेस की सुनवाई के दौरान फोन पर कहा, ‘मैं अपने परिवारजनों के जीवन को लेकर डरा हुआ हूं।’ नजरबंदी से भागने के बाद बीजिंग में अमेरिकी दूतावास में छह दिन गुजारने वाले चेन ने कहा, ‘मैं इस समय अपनी मां और भाई की सुरक्षा के लिये चिंतित हूं। मैं जानता चाहता हूं कि उनके साथ क्या हो रहा है।’ चेन ने इन दिनों बीजिंग दौरे पर आयी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन से मुलाकात की अपील की।
चेन ने सुनवाई की अध्यक्षता कर रहे क्रिस स्मिथ से कहा, ‘मैं हिलेरी क्लिंटन से मिलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि मुझे उनसे कोई मदद मिल सकती है।’ चीन की जनसंख्या नियंत्रण संबंध नीतियों का विरोध करने वाले चेन को जब चीन ने आश्वस्त किया कि उनके परिवार के साथ मानवीय व्यवहार किया जायेगा तब उन्होंने अमेरिकी दूतावास छोड़ दिया।
विदेश विभाग की प्रवक्ता विक्टोरिया न्यूलैंड ने कहा है कि चेन और उनकी पत्नी ने साफ कर दिया है कि वे अब चीन में नहीं रहना चाहते।

No comments:

Post a Comment