cleanmediatoday.blogspot.com
तिब्बत के हिन्दू मन्दिर को भारत सरकार का अनुदान
क्लीन मीडिया संवाददाता
तिब्बत के हिन्दू मन्दिर को भारत सरकार का अनुदान
क्लीन मीडिया संवाददाता
काठमांडो: 9 मई: (सीएमसी) भारत ने तिब्बत सीमा के निकट पश्चिमोत्तर नेपाल के डोलपा जिले में स्थित एक हिंदू मंदिर के संरक्षण और पुनरुद्धार के लिए 2.07 करोड़ रुपए का अनुदान देने का आज वादा किया।
भारतीय दूतावास ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि नेपाल भारत आर्थिक सहयोग कार्यक्रम के तहत श्री बाला त्रिपुरासुंदरी भगवती मंदिर के पुनरुद्धार और संरक्षण के लिए अनुदान देने को लेकर एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। यह मंदिर पश्चिमोत्तर नेपाल के सुदूरवर्ती पर्वतीय क्षेत्र में डोलपा जिले में थुली भेरी नदी के तट पर त्रिपुराकोट में स्थित है।
No comments:
Post a Comment