cleanmediatoday.blogspot.com
जेम्स बांड के पचास वर्ष पूर्ण होने पर लगेगी प्रदर्शनी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
लंदन: 7 मई: (सीएमसी) जेम्स बांड फिल्मों के इस साल 50 वर्ष पूरे हो गए है जिसके बाद अब उनके फिल्मो के निर्माता उनके फिल्मो में प्रयोग हुए वस्तुओ की एक प्रदर्शनी लगाना चाहते है।
डेली एक्सप्रेस के मुताबिक, इयोन प्रोडक्शन इस मौके पर जासूसी किरदार वाली इन फिल्मों से जुड़े परिधान, उपकरण, कार आदि की अब तक की सबसे बड़ी प्रदर्शनी का आयोजन लंदन में करेगी। प्रदर्शनी में फिल्म में दिखाए गए बांड के व्यक्तिगत सामान जैसे उनका काले रंग का अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड और उनका पासपोर्ट भी दिखाया जाएगा जिसका उपयोग उन्होंने आरलिंगटन बीच नाम के एक फर्जी व्यक्ति के तौर पर किया था।
No comments:
Post a Comment