cleanmediatoday.blogspot.com
स्वदेश लौटीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
क्लीन मीडिया संवाददाता
स्वदेश लौटीं राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 8 मई: (सीएमसी) राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल दक्षिण अफ्रीका और सेशल्स की नौ दिवसीय यात्रा समाप्त कर आज स्वदेश लौट आईं। राष्ट्रपति के रूप में उनका कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है।
प्रतिभा ने अपनी यात्रा की शुरूआत 29 अप्रैल को सेशल्स से की जहां उन्होंने द्विपीय देश को समुद्री लूटपाट की समस्या से निपटने के लिए भारत के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। साथ ही 7.5 करोड़ डालर के वित्तीय पैकेज की घोषणा की।
पिछले 22 वर्ष में यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की दूसरी सेशल्स यात्रा थी जिसमें दोनों देशों ने दो महत्वपूर्ण सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।
इसमें से पहला सहमति पत्र पुलिस अनुसंधान के क्षेत्र में है जिसके तहत सेशल्स के पुलिसकर्मियों को पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट में प्रशिक्षण प्राप्त होगा। जबकि दूसरे सहमति पत्र के तहत दोनों देशों के युवाओं और खेल के क्षेत्र में सम्पर्क बढ़ाया जायेगा।
No comments:
Post a Comment