cleanmediatoday.blogspot.com
राहत उपायों को लेकर पीएम से मिले राहुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
राहत उपायों को लेकर पीएम से मिले राहुल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 8 मई: (सीएमसी) कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए राहत उपायों की मांग को लेकर आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट की। पिछले महीने उन्होंने इन क्षेत्रों का दौरा किया था। प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी की अगुवाई में आए महाराष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि केंद्र सूखा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी संभव कदम उठाएगा।
राहुल ने राज्य के 15 जिलों की सूखा स्थिति के बारे में प्रधानमंत्री को अपनी चिंता से अवगत कराया। उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, प्रदेश से कांग्रेस महासचिव मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मानिकराव ठाकरे, युवक कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव साटव थे। राहुल अप्रैल के आखिर सप्ताह में राज्य के सूखा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था। ग्रामीणों ने संकट से निबटने के लिए राज्य और केंद्र से और धनराशि मांगी थी जिस पर राहुल ने सकारात्मक जवाब दिया था।
No comments:
Post a Comment