cleanmediatoday.blogspot.com
झारखंड मुख्यमंत्री की हालत नाजुक
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
रांची: 10 मई: (सीएमसी) झारखंड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा समेत उनकी पत्नी और चार अन्य लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है। कल मुंडा जिस हेलीकॉप्टर में सवार थे उसके हवाई अड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण वे घायल हो गये थे।
बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर कल एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण उसमें सवार 44 वर्षीय मुंडा, उनकी पत्नी और चार अन्य लोग घायल हो गये। मुंडा को काफी चोट आई है । उनके दाहिने टखने में दरार आ गई है और उनका बांये हाथ में खरोंचे आ गयी। उन्होंने बताया कि मुंडा की पत्नी मीरा और दो पायलटों जेपीएस कौशिक और विपुल कुमार सिंह की भी हालत स्थिर है। इनकी हड्डी में भी दरार आ गयी थी। उन्होंने बताया कि मुंडा के घायल सुरक्षा अधिकारी मनोज सिंह भी अब सामान्य हैं।
No comments:
Post a Comment