News

Thursday, 10 May 2012

The Lokayukta provision can removed by Goverment

cleanmediatoday.blogspot.com
लोकायुक्‍त प्रावधान को हटा सकती सरकार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 10 मई: (सीएमसी) केंद्र सरकार कुछ विपक्षी दलों और तृणमूल कांग्रेस जैसे सहयोगी दलों को सहमत करने के लिए लोकपाल विधेयक में राज्यों में लोकायुक्तों के गठन संबंधी प्रस्ताव को वापस ले सकती है। इस तरह की अटकलें हैं कि विपक्षी दलों और कुछ सहयोगियों की मांग पर लोकपाल में राज्यों में लोकायुक्त के गठन संबंधी प्रावधान को हटाया जा सकता है। लोकपाल को संभवत: अगले सप्ताह राज्यसभा में लाया जाएगा।
हालांकि एक मंत्री ने कहा कि मतभेदों को दूर करने के लिए संबंधित दलों से बातचीत जारी है। पिछले साल दिसंबर में लोकसभा में कुछ संशोधनों के साथ लोकपाल विधेयक को पारित किया गया था। लेकिन राज्यसभा में इस पर चर्चा अधूरी रह गई थी। यदि राज्यसभा में विधेयक संशोधनों के साथ पारित हो जाता है तो इसे मंजूरी के लिए लोकसभा को वापस भेजना होगा।

No comments:

Post a Comment