News

Friday, 4 May 2012

Maoist arrested in Kolkata

cleanmediatoday.blogspot.com
कोलकाता में माओवादी गिरफ्तार
क्लीन मीडिया संवाददाता 

कोलकाता: 3 मई: (सीएमसी) कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल ने नक्सलियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक कट्टर माओवादी को गिरफ्तार किया है।
सूत्रों ने आज बताया कि माओवादियों में झूलन के नाम से जाना जाने वाला अजय चांडा को एसपलांडे बस अड्डे से कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया जिसके बाद शहर की अदालत ने उसे 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
पूछताछ के दौरान बर्धमान निवासी अजय ने स्वीकार किया कि वह पीएलए का सदस्य है और माओवादी गतिविधियों के लिए बाहर से हथियार मंगाने का काम करता है।
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि उसके बयान के आधार पर पुलिस ने शहर की कई जगहों और आसपास के इलाकों में छापा मारा और लैपटाप, हार्ड डिस्क, दस्तावेज व 53000 रुपए नकद बरामद किया।

No comments:

Post a Comment