News

Friday, 4 May 2012

Two bombs exploded in Russia, 15 killed

cleanmediatoday.blogspot.com
रूस में दो बम विस्फोट, 15 लोगों की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मास्को: 4 मई: (सीएमसी)  रूस में अशांत काकेशस क्षेत्र के दागेस्तान में एक पुलिस चौकी के पास हुए बम विस्फोट में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गयी और 20 से अधिक लोग जख्मी हो गये।
गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘दो बम धमाकों में कम-से-कम 15 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में 12 पुलिस अधिकारी और तीन रूस के आपातकालीन सेवा मंत्रालय के बचावकर्मी हैं।’ प्रवक्ता ने बताया कि प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि 20 से अधिक लोग इस हादसे में घायल हो गये हैं। घायलों की संख्या बढ़ सकती है।
पहला विस्फोट दागेस्तान की राजधानी मखचकला में एक यातायात पुलिस पोस्ट के नजदीक रात में दस बज कर 30 मिनट पर, भारतीय समयानुसार रात 12 बजे एक कार में हुआ। पुलिस ने जांच के लिए इस कार को रोका था।
एक पुलिस सूत्र ने बताया कि कार चालक ने खुद को ट्रिगर से उड़ा लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि इस विस्फोट से भयंकर आग लग गयी। घटनास्थल पर आपातकालीन दस्ते के पहुंचने पर दूसरा विस्फोट हुआ।

No comments:

Post a Comment