News

Friday, 4 May 2012

Gilani now consider disqualification

cleanmediatoday.blogspot.com
गिलानी की अयोग्यता पर अभी विचार नहीं
क्लीन मीडिया संवाददाता 

इस्लामाबाद: 4 मई: (सीएमसी)  पाकिस्तान की संसद की स्पीकर ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद अभी तक उनकी अयोग्यता के मुद्दे पर वह तैयार नहीं हुयी हैं।
संसद के निचले सदन या नेशनल एसेंबली की स्पीकर फहमीदा मिर्जा ने संसद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं इस पर अपनी राय के बारे में इस पर अभी कुछ नहीं कह सकती हूं क्योंकि मुझे अभी सही तरह से इस फैसले को पढ़ना, मशविरा करना है और इसके कानूनी पहलुओं को देखना है।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को दोषी ठहराने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की प्रति उन्हें प्राप्त हुयी और वह विस्तृत फैसले की प्रतीक्षा कर रही हैं जो महत्वपूर्ण होगा। 

No comments:

Post a Comment