News

Sunday 6 May 2012

Nuclear plant maintenance shut down by Japan

cleanmediatoday.blogspot.com
जापान ने किया परमाणु संयंत्र का रखरखाव बंद
क्लीन मीडिया संवाददाता  

टोक्यो: 6 मई: (सीएमसी)  हजारों जापानियों ने देश के 50 परमाणु रिएक्टरों में अंतिम रिएक्टर के शनिवार को बंद होने पर खुशियां मनाते हुए मार्च निकाला। जापान पिछले चार दशक में पहली बार परमाणु ऊर्जा से मिलने वाली बिजली के बगैर है। होक्कादो में टोमारी परमाणु संयंत्र में रिएक्टर को नियमित रखरखाव के लिए बंद कर दिया गया है।
पिछले साल भूकंप और सुनामी के हुए फुकुशिमा दायची परमाणु हादसे के बाद जांच के लिए बंद किया गया कोई भी रिएक्टर परमाणु प्रौद्योगिकी के बारे में जन चिंताओं के कारण फिर से चालू नहीं हो पाया। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘आज ऐतिहासिक दिन है।’ उधर, जापान सरकार परमाणु रिएक्टरों को फिर से चालू करने को इच्छुक है और उसने अंधेरा पड़ने और बढ़ते कार्बन उत्सर्जन की भी चेतावनी दी है क्योंकि जापान को ऊर्जा के लिए तेल और गैस की ओर रूख करना पड़ा है।

No comments:

Post a Comment