News

Saturday, 12 May 2012

Pandit Ravi Shankar will take BANG VIBHUSHAN prize

cleanmediatoday.blogspot.com
बंग विभूषण से नवाजे जायेगे पंडित रविशंकर
क्लीन मीडिया संवाददाता  

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सरकार वर्ष 2012 में महान सितारवादक पंडित रविशंकर और बंगाली अभिनेत्री सुचित्रा सेन को बंग विभूषण पुरस्कार देने की योजना बना रही है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बैठक में कहा, अगर वे स्वीकार करते हैं तो इस वर्ष का बंग विभूषण पुरस्कार पंडित रविशंकर और सुचित्रा सेन एवं अन्य को दिया जाएगा। पिछले वर्ष सत्ता में आने के बाद ममता बनर्जी सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को बंग विभूषण पुरस्कार देने की घोषणा की थी। 

No comments:

Post a Comment