News

Saturday 12 May 2012

Pilots should apologize before talks: Ajit

cleanmediatoday.blogspot.com
वार्ता से पहले पायलटो को माफ़ी मांगनी चाहिए : अजित
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 12 मई: (सीएमसी)  नागर विमानन मंत्री अजित सिंह ने एयर इंडिया हड़ताल मामले में सख्त रवैया अपनाते हुए कहा कि हड़ताली पायलटों को सरकार के समक्ष बातचीत के लिए आने से पहले यात्रियों से माफी मांगनी चाहिए और विमान उड़ान कार्य शुरू कर देना चाहिए।
अजित ने कहा, ‘पहली प्राथमिकता यह है कि यात्रियों को लगे कि उनकी बात सुनी गई। इसलिए पायलट इसका फैसला करें। वह यात्रियों से माफी मांगे। उड़ानों का परिचालन शुरू करें। इसके बाद ही कोई बात हो सकती है।’ उन्होंने पायलटों को याद दिलाया कि एयर इंडिया लगभग दिवालिया हो चुकी है और इस सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी के पुनरुद्धार के लिए जनता का पैसा लगाया जा रहा है।
अजित ने कहा, ‘हमारी योजना एयर इंडिया को व्यावहारिक बनाने, एयर इंडिया को उबारने और इसे मुनाफे में लाने की है, इसके लिए हम एयर इंडिया को जनता का पैसा दे रहे हैं।’ 

No comments:

Post a Comment