News

Friday, 11 May 2012

Spurious liquor taken Four people

cleanmediatoday.blogspot.com
जहरीली शराब ने ली चार जान 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

हैदराबाद: 11 मई: (सीएमसी)  आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार दो लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार सुबह विजयवाड़ा के ब्राह्मणवीधी इलाके में घटी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सम्भवत: इन सभी ने एक ही दुकान से शराब खरीदी थी।
मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। घटना के विरोध में पीड़ितों के परिजनों एवं अन्य लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
आबकारी मंत्री मोपीदेवी वेंकटरम्मा ने कहा कि घटना की विस्तृत जांच के बाद ही पीड़ितों को मुआवजा देने का फैसला किया जाएगा। इस वर्ष विजयवाड़ा में जहरीली शराब से मरने की यह दूसरी घटना है। जनवरी में जहरीली शराब के पीने से 18 लोगों की मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment